दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब अस्पतालों में बेड को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. दरअसल कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे हैं. इसी के चलते प्रशासन को ज्यादा से ज्यादा बेड की व्यवस्था करने को कहा गया है.
वहीं बेड की व्यवस्था करने के चक्कर में कर्नाटक सरकार में शहरी विकास मंत्री बृती बसवराज ने एक अस्पताल को चेतावनी तक दे दी कि अगर अस्पताल सरकार का सहयोग नहीं करेंगे और 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए नहीं देंगे तो उनकी बिजली और पानी की सप्लाई रोक दी जाएगी.
मंत्री बृती बसवराज ने मणिपाल हॉस्पिटल (व्हाइटफील्ड) के सीईओ अरनब मंडल से कहा कि उन्हें अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 50 प्रतिशत बेड की जरूरत है.
इस पर अस्पताल के कर्मचारियों ने मंत्री को समझाने की कोशिश की कि 50 फीसदी बेड देना मुश्किल होगा. यह सुनते ही बसवरज ने अस्पताल को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने बेड नहीं दिया तो अस्पताल की बिजली और पानी की सप्लाई रोक दी जाएगी.