नई दिल्ली : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक बिल पारित कराकर मुस्लिम महिलाओं को गरिमा का उपहार दिया है.” पंजाब के बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद ने ट्वीट किया, “रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व वाली सरकार ने तीन तलाक बिल पारित कराकर हमारी मुस्लिम बहनों को गरिमा का उपहार दिया है.”
Also Read This:- इंजीनियरिंग कॉलेजों और पोलिटेक्निक को नये सिरे से लंबित संबद्धता दिये जाने के फैसले से 7 हजार छात्रों को मिलेगी राहत
उन्होंने कहा, “संदेश स्पष्ट है, हमारी महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार होगा. बराबरी की इस भूमि में किसी का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा.”
एक ऐतिहासिक कानून को मंगलवार को संसद की मंजूरी मिल गई, जिसके तहत मुस्लिम समुदाय में तत्काल तीन तलाक देने को अपराध माना जाएगा.