म्यूनिख (जर्मनी) : इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने मंगलवार रात यहां प्री-सीजन टूर पर खेले गए ऑडी कप के मैच में रियल मेड्रिड को 1-0 से मात दी. बीबीसी के अनुसार, स्पेनिश क्लब के खिलाफ इस मैच का एक मात्र गोल 22वें मिनट में टॉटेनहम के कप्तान हैरी केन ने दागा. रियल के फारवर्ड पूरे मैच में जूझते नजर आए और स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने भी गोल करने के कई मौके गंवाए.
Also Read This:- मोदी ने मुस्लिम बहनों को दिया गरिमा का उपहार : हरसिमरत कौर
मैच के पहले मिनट से ही टॉटेनहम की टीम बॉल पर अधिक सहज नजर आई. उसने कई अटैक किए और 22वें मिनट में उसे सफलता मिली.
केन ने 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ में टॉटेनहम ने रियल को लगातार परेशान किया. केन को इस हाफ में भी गोल करने का मौका मिला, लेकिन वह गोलकीपर केलर नवास को भेद नहीं पाए.
जिनेदिन जिदान ने इस मैच में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. जिसमें रोड्रिगो और कूबो शामिल है.