बेंगलुरू : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छह बार विधायक विश्वेषण हेगड़े बुधवार को कर्नाटक विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गए हैं.
बता दें कि मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया था और हेगड़े के अलावा किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. जिसकी वजह से उन्हें निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर चुना गया.
Also Read This:- ऑडी कप : टॉटेनहम ने रियल मेड्रिड को हराया
गौरतलब है कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान बहुमत साबित नहीं कर पाए थे, जिसके चलते उनकी सरकार गिर गई और बाद में विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.