पंकज सिन्हा,
चंदवा/लातेहार: इन दिनों चंदवा थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (उत्तरी कोयल-शंख जोनल कमेटी) के द्वारा धमक दिखाने का प्रयास किया जा रहा है.
मंगलवार की रात्रि पीएलएफआई के द्वारा एनएच-75 मार्ग पर स्थित संसाग बस पड़ाव यात्री शेड में पोस्टरबाजी की गयी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
चिपकाए गए पोस्टर में ठेकेदारों, जमीन दलालों को धमकी दी गयी है व बिना बात किये काम करने पर संगठन द्वारा फौजी कार्रवाई किये जाने को बात लिखी गयी है.
पोस्टरबाजी की सूचना के बाद चंदवा पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के बाद आसपास के इलाकों में भय का माहौल देखा जा रहा है.