-
निगम क्षेत्र में जल्द बने ऑटो पार्किंग स्थल, सदर अस्पताल में स्थापित हो ब्लड बैंक-उपायुक्त
बोकारो: सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आज दिनांक 29 जुलाई 2020 को उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने गत माह होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर विश्लेषण के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-32 के रखरखाव का जायजा लिया.
उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिला में सड़क दुर्घटनाएं ओवरलोड तथा सड़कों की खराबी के कारण होती हैं. इसको ध्यान में रखकर जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर को अनिवार्य रूप से सफेद रंग से पेंटिंग कराना चाहिए.
साथ ही साथ चालकों को सुविधा हेतु नाइटविजन साइनेज भी अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए. समय-समय पर बोकारो शहर अंतर्गत सभी धर्म कांटा घर का पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण करते रहना चाहिए ताकि वाहनों पर ओवरलोडिंग ना हो.
उपायुक्त ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही वैसे वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया जो बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर चल रही हैं.
उपायुक्त ने चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रोड जाम को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त को आदेश दिया कि निगम क्षेत्र अंतर्गत ऑटो पार्किंग स्थलों का चयन कर जल्द से जल्द ऑटो पार्किंग बनाए, ताकि चास नगर निगम क्षेत्र के सड़कों को जाममुक्त बनाया जा सके.
उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता करते हुए कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं में घायलों के इलाज हेतु सदर अस्पताल में एक ब्लड बैंक स्थापित करने की पहल की जानी चाहिए, ताकि बोकारो वासियों को दुर्घटना के दौरान बेहतर स्वास्थ्य विधाएं प्रदान की जा सके.
समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक डीपीएलआर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला उत्पाद पदाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.