मोतिहारी: मोतिहारी बापूधाम मोतिहारी स्टेशन प्रबंधन ने बुधवार की दोपहर पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री सह रेलवे स्टैंडिग कमेटी के सदस्य व सांसद राधा मोहन सिंह को थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद स्टेशन पर आने की अनुमति दी.
दरअसल सांसद सिंह स्पेशल ट्रेन से दिल्ली जाने के लिए बापूधाम स्टेशन पर पहुंचे थे. सांसद सिंह के स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही प्रोटोकॉल के मुताबिक स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी, पोस्ट कमांडर अर्जुन यादव आदि ने उनका अभिवादन किया.
उसके बाद प्रवेश द्वार पर पूर्व से खड़े रेलवे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हेमंत कुमार ने आम यात्रियों की तरह सांसद श्री सिंह का थर्मल स्क्रीनिग की. सांसद ने भी पूरी सहजता के साथ नियमों का पालन किया. उसके बाद उनके लागेज को सैनिटाइज कर स्टेशन पर प्रवेश देकर स्पेशल ट्रेन 02557 के आने के बाद सांसद को दिल्ली के लिए रवाना किया.
जानकारी के मुताबिक आज दिल्ली जाने के लिए 239 यात्रियों ने अपना आरक्षित टिकट बुक कराया था. लेकिन 166 यात्रियों ने ही उक्त ट्रेन से अपना यात्रा प्रारंभ की. जबकि 73 यात्री नमालूम कारणों से स्टेशन पर प्रवेश नहीं किया. मौके पर टीटीई पिटू सिंह, मनीष कुमार सिंह, रामानुज टीसी राजेश्वर प्रसाद, हमाल रामनाथ सिंह, भाजपा नेता मार्तंण्ड नारायण सिंह आदि मौजूद थे.