कोडरमा: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के द्वारा बाल मंच के बच्चों के साथ मिलकर जिले के कोडरमा प्रखंड के पुरनानगर पंचायत अंतर्गत ग्राम नौवाडीह में बुधवार को पौधारोपण किया गया। साथ ही भारतीय किसान संघ एवं टीडीएच के प्रतिनिधि बाल शोषण मुक्त ग्राम नौवाडीह में उपायुक्त घोलप रमेश गोरख, एसपी डॉ. एम. तमिलवाणन के साथ जिला के कई पदाधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।संस्था के द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास से ही हमारे देश का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे और पौधें दोनों एक ही समान होते हैं, दोनों एक जैसे ही बड़े होते है, ऐसे में बच्चों के अधिकारों के साथ-साथ पेड़ पौधें लगाना और उनकी भी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला को बाल शोषण मुक्त बनाना, कोई भी बच्चे अभ्रक क्षेत्र में काम नहीं करें यह सुनिश्चित करना और इसके लिए भारतीय किसान संघ, गैर सरकारी संस्था, सरकार और पंचायत प्रतिनिधियों को एक साथ मिलकर बच्चों के हित में काम करने की जरुरत है। तभी हमारे जिले एवं राज्य के बच्चे सशक्त और संरक्षित हो पाएंगे।उपायुक्त घोलप रमेश गोरख ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में सकारात्मक सोच पैदा होता है। उन्होंने कहा कि आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र में जितने भी सामग्री बनाये गये हैं, उसका नियमित रूप से बच्चों के बीच उपयोग करें ताकि इन बच्चों का जानकारी का स्तर बढ़ सके। उन्होंने कहा कि बच्चों के मामले को जिला प्रशासन गंभीरता से लेते हुए उनकी हर समस्याओं को समाधान करने हेतु हमेशा तात्पर्य है, बस जरूरत है उन बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने की और इस कार्य में हम सभी को एक साथ मिलकर काम करना होगा।आज इस अवसर पर वृक्षारोपण कर जल संचय हेतु जो कार्य किया जा रहा है, इसे जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है ताकि जल की कमी को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चे महिलाएं और ग्रामीण सभी इस मुहिम में शामिल हो और जल संचय को सुनिश्चित करने हेतु अपना अपना योगदान दें। वहीं एसपी डॉ. एम. तमिल वाणन ने कहा कि भारतीय किसान संघ के द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है। हम लोग जिले में संस्था के माध्यम से लोगों को बाल संरक्षण के विषय पर और संवेदनशील बनाने हेतु कार्य करेंगे।वहीं संस्था द्वारा किए गए बेहतर कार्य को और भी जगह लागू किया जाए ताकि ग्रामीणों में इसकी समझ बने और बच्चे को काम के बजाय शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर बच्चों के बीच पौधो का वितरण किया गया।इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपा समांता, प्रखंड विकास पदाधिकारी कोडरमा मिथिलेश चौधरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कोडरमा, और अंचलाधिकारी कोडरमा अशोक राम को अध्यक्ष के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी विजय वर्मा, अंचलाधिकारी अशोक राम, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कोडरमा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।