श्योपुर: सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में जिले में उपस्थिति देने के बाद विकास योजनाओ की प्रथम समीक्षा बैठक आज जिला पंचायत श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक में विभिन्न विभागो के अंतर्गत संचालित योजना एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.
बैठक में एसीईओ डाॅ अजय उपाध्याय, जिले की जनपद पंचायत श्योपुर, विजयपुर, कराहल, परियोजना अधिकारी मनरेगा, जिला समन्वयक एसबीएम, डीपीएम एनआरएलएम, कार्यपालन यंत्री आरईएस, आवास योजना प्रभारी, वाटरशैड प्रभारी उपस्थित रहे.
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश शुक्ल ने बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट योजनाओं की प्रगति मनरेगा अतंर्गत श्रम नियोजन, वृक्षारोपण, गौशाला प्रगति, वाटरशेड अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय के लक्ष्य और पुन अर्जित करने हेतु कार्यवाही पर चर्चा की गई.
इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अतंर्गत या अपूर्ण प्रोजेक्ट को पूर्ण करने एवं राज्य ग्रामीण आजीविका योजना अतंर्गत स्वसहायता समूह के उत्पादों के प्रचार-प्रसार सोशल मार्केटिंग हेतु आजीविका मिशन के फेसबुक पेज एवं यू-टयूज चैनल से अधिकाधिक संख्या में मिशन स्टाम्प समूह सदस्यों वीसी सीएफएल अधिकारियों को जोडा जावेगा.
साथ ही उत्पाद समूहों को राशि जारी किए जाने के लिए विजनश प्लान तैयार करने एवं नवीन उत्पादक के संगठन आदि की समीक्षा की गई.
सीईओ जिला पंचायत शुक्ल द्वारा सीईओ जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायत की विभिन्न योजनाओं की प्रभारी अधिकारियों की प्रथम बैठक में सख्त निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप एवं जनकल्याण हेतु शासन द्वारा चलाई गई योजनाओं में लक्ष्यानुसार त्वरित गति से कार्य किया जाये.
विकास की योजनाओं में कोताही किसी भी तरीके से स्वीकार नहीं की जायेगी. साथ ही लक्ष्यानुसार प्रगति न आने की स्थिति में संबंधित योजनाओं के प्रभारियों जिम्मेदारी दी जायेगी.