महराजगंज: महराजगंज जिले के सिसवा से निचलौल मार्ग पर ग्राम सिसवा खुर्द में आज दोपहर बाइक सवार को ठोकर मार कर भाग रही टेंपो पलट गयी, जिसमें टेम्पो व बाइक सवार सहित कुल 11 लोग घायल हो गये, घायलों में पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, बाकी घायलों का इलाज एक प्राइवेट चिकित्सालय पर चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसवा से निचलौल मुख्य मार्ग पर दोपहर में ग्राम सभा सबया के अहिरौली निवासी अखिलेश जायसवाल अपनी माता शकुंतला देवी को प्लेटिना बाइक से लेकर सिसवा की तरफ आ रहे थे, अभी उनकी बाइक ग्राम सिसवा खुर्द के पास पहुंची तब तक पीछे से आ रही एक सवारियों से भरी टेंपो टक्कर मार दिया, जिससे अखिलेश जायसवाल बाइक लेकर गिर गए, बाइक को ठोकर मारने के बाद सवारियों से भरी टेम्पो भागने लगी और मुख्य सड़क छोड़ अमडीहा पश्चिम गांव में घुसने का प्रयास किया, इसी दौरान रफ्तार तेज होने के कारण टेम्पो पलट गई, जिसमें 11 लोग घायल हो गये गणेश, जोखू गैसुद्दीन,राकेश, सुभावती, काजल, उषा, पूनम और गुड़िया घायल हो गये, घायलो को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन स्वास्थ्य केंद्र 48 घंटे के लिए सील होने के कारण घायलो को सिसवा के एक अन्य प्राइवेट चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से गणेश, जोखू औऱ गैसुद्दीन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और 7 अन्य घायलो को स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा था.
वही दूसरी तरफ बाइक सवार अखिलेश उनकी माता शकुंतला देवी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद हालत गंभीर देखते हुए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया.