जयपुर: राजस्थान की सियासत में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. ताजा जानकारी ये है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विधायकों को जयपुर से कहीं और शिफ्ट कर सकते हैं. कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर से किसी और शहर में ले जाने की तैयारी में हैं. फिलहाल सभी कांग्रेस विधायक जो गहलोत खेमे में हैं वो जयपुर स्थित फेयरमाउंट होटल में ठहरे हुए हैं. कांग्रेस के लगभग 100 विधायक जयपुर स्थित फेयरमाउंट होटल में रहे रहे हैं.
विधायकों को आज (31 जुलाई) को फेयरमाउंट होटल से चेकआउट करने को कहा गया है. साथ ही यह भी बोला गया है कि वो अपना 15 दिनों का सामान घर से मंगा लें. सूत्रों के मुताबिक विधायकों को जयपुर से जैसलमेर के सूर्यगढ़ ले जाया जा सकता है.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 15वीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र शुक्रवार 14 अगस्त को सुबह 11 बजे आहूत किया है. यानी 14 अगस्त कर विधायकों को कहीं और रखा जाएगा.