जगदम्बा प्रसाद शुक्ल,
प्रयागराज: नोडल अधिकारी प्रयागराज प्रमुख सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सुधीर गर्ग ने सर्किट हाउस में कोविड-19, संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता एवं पेयजल के सम्बंध में समीक्षा बैठक की. बैठक में नोडल अधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से मरीजों के उपचार के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से दवाओं की उपलब्धता, आॉक्सीजन की खपत के बारे में विस्तार से जानकारी ली, जिसपर प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज एस0पी0 सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि किसी प्रकार की समस्या नहीं है. निरंतर मरीजों के उपचार का कार्य किया जा रहा है तथा यह भी बताया कि हमारे जनपद के अलावा अन्य जनपदों से भी मरीज आ रहे हैं, जिसका उपचार सुगमता से किया जा रहा है. बैठक में बताया गया कि डोर-टू-डोर सर्वे अभियान चल रहा है.
कई जगह पर परीक्षण केन्द्र खोले गये है जहां पर लोगो की जांच की जा रही है. जन-मानस से सम्पर्क कर कार्यों में तेजी लायी गयी है. नोडल अधिकारी ने प्रतिदिन की जा रही जांच के बारे में जानकारी ली. जिलाधिकारी ने जनपद में किए जा रहे परीक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाया गया है. संक्रमण किसी भी तरह न फैले, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संक्रमण का ग्राफ नीचे जाये, यही हमारा प्रयास है. कोविड के लक्षणों से प्रभावित व्यक्ति अपनी जांच स्वंय करायें, इसके लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
नोडल अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के साथ-साथ दूसरे अन्य मरीजों की स्थिति के बारे में भी ध्यान रखा जाये, उनके इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाये. उन्होंने कोविड-19 के साथ-साथ दूसरी अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है. नोडल अधिकारी ने साफ-सफाई की व्यवस्था की जानकारी ली तथा सैनेटाइजेशन, छिड़काव आदि पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया.
सीवरेज के बारे में बताया कि वेस्ट मटेरियल का ज्यादा से ज्यादा डिस्पोजल हो. बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी , नगर आयुक्त-रवि रंजन के साथ-साथ प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी-जी0एस0 वाजपेयी, एडिशनल सीएमओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित थे.