बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलिंडर का दाम 62 रुपये प्रति सिलिंडर घट गया है. एक अगस्त से घरेलू इस्तेमाल का सिलिंडर 591 रुपये में उपलब्ध होगा. अभी तक यह 653 रुपये में मिल रहा था. तेल कंपनियों के मुताबिक व्यावसायिक सिलिंडर के दाम में भी 126 रुपये प्रति सिलिंडर की कमी हुई है. अब यह सिलिंडर 1151.50 रुपये की बजाय 1025.50 रुपये में मिलेगा.
Also Read This:- ईरान के विदेश मंत्री पर अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध
सब्सिडी वाले सिलिंडर पर घटे थे 100 रुपये :
बता दें कि इससे पहले सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम हुआ था. एक जुलाई से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध है.