बोकारो : बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह ने कसमार और जरीडीह के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनारायण साह के असमय निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने दुःख की इस घड़ी में श्री साह के परिवार के प्रति भी सहानुभूति प्रकट करते हुए परिवार को हर संभव सहयोग जिला प्रशासन की ओर से देने की बात कही है.
ज्ञात हो कि रामनारायण साह का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था, आज पूर्वाहन 2ः30 बजे उन्होंने इलाज के क्रम में मेडिका अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे 27 जुलाई की रात करीब 8 बजे बहादुरपुर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिका, राँची में रेफर किया गया था। उनके सिर पर गंभीर चोट थी.