नई दिल्ली : एक दिन के विराम के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल के दाम में गिरावट दर्ज की गई. जबकि डीज़ल के भाव लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में फिर छह पैसे की कटौती की है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर नरमी देखी जा रही है, जिससे पेट्रोल और डीज़ल के भाव बढ़ने की संभावनाओं पर फिलहाल ब्रेक लग गया है.
Also Read This:- दिल्ली में BSF जवान की बेटी ने की आत्महत्या
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.80 रुपये, 75.44 रुपये, 78.42 रुपये और 75.60 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी पूर्वत क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये और 69.17 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
तेल विपणन कंपनियों ने इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुबई मे 13 पैसे जबकि चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं, डीज़ल दिल्ली और चेन्नई में सात पैसे जबकि मुंबई में आठ और कोलकाता में तीन पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया था.
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के अक्टूबर अनुबंध में गुरुवार को 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 64.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 57.88 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.