देवेन्द्र सिंह पायक,
UP: पूरे जिले में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं मऊरानीपुर नगर को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. बेकाबू कोरोना को काबू करने के लिए जांच सैंपलिंग का दायरा बढ़ा दिया गया है. लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट आने में 1 सप्ताह तक का समय लग रहा है.
इसके बावजूद जिस तरह मऊरानीपुर नगर में भीड़ बेतहाशा बढ़ रही है जगह जगह दुकानों बैंकों एवं तहसील क्षेत्र में बिना सोशल डिस्टेंस बिना माक्स के लोग टहल रहे हैं निश्चित रूप से लापरवाही की पराकाष्ठा है.
उप जिला अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने नगर एवं क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों से सीधा संवाद करके लोगों को भीड़ में न जाने की सलाह दी है बिना माक्स के अपने घरों से ना निकले तभी कोरोना की रोकथाम संभव है.
पुलिस के द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर शहर के अलग अलग चौराहों पर बिना माक्स के लोगों पर कार्रवाही की गई.
ईद एवं रक्षाबंधन पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी पुलिस अभिषेक कुमार राहुल एवं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में मऊरानीपुर नगर मैं फ्लैग मार्च निकाला. जिसमें पीएससी बटालियन के जवान एवं पुलिस स्टाफ परमिट चौराहा बड़ा बाजार गोपालगंज दुबे चौक टीकमगढ़ बस स्टैंड बिलैया चौराहा होते हुए नगर की सारी गलियों में फ्लैग मार्च किया.