दुमका: जरमुंडा थाना क्षेत्र के चिहुटिया गांव में बीती रात हाजरा गिरोह का शातिर चोर भोला हाजरा उन्मादी हिंसा का शिकार हो गया है। चोरी करते पकड़े जाने पर भीड़ ने माैके पर ही फैसला कर दिया। पीट-पीटकर माैत का घाट उतार दिया।
मृतक भोला हाजरा चोरी के मामले में कई बार बार जेल जा चुका था। उसपर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं। घटना के समय उसके साथ तीन और चोर थे जो फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस सुहब गांव पहुंची। पुलिस तफतीश में जुट गई है।