दिल्ली: ईद-उल-अजहा के पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और कांग्रेस महासचिव समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा कि वे उम्मीद जताते हैं कि ये पावन त्योहार हमें एक न्यायपूर्ण, सौहार्दपूर्ण मधुर और समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे उम्मीद जताते हैं कि बकरीद का ये मौका हमारे बीच भाईचारे और करुणा की भावना को और भी बढ़ाएगा.
बकरीद के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे कामना करते हैं कि ये त्योहार समाज में भाईचारे की भावना को मजबूत करे.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आज ईद-उल-अजहा के अवसर पर अपने आवास पर नमाज अदा की और देश की समृद्धि, अमन-एकता, सेहत-सलामती की दुआ मांगी.