रवि सिंह,
गोरखपुर: कोरोना महामारी का प्रकोप बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है इस महामारी में ही बकरीद का पर्व भी लोग मना रहे है गोरखपुर का जिला प्रशासन ने भी बकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न करवाने और कोरोना महामारी से बचाने के लिए दिशानिर्देश जारी कर रखा ताकि कोरोना संक्रमण ज़्यादा न फैले.
एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता भी लगातार जिले के थाना प्रभारियों को बकरीद पर्व को सकुलशल सम्पन्न करनवाने के लिए पुलिसकर्मियों को दिशानिर्देश देते रहे है एसएसपी के आदेश का पालन भी सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में करतें हुए नज़र आये. आज रामगढ़ताल थाना प्रभारी सत्य सान्याल शर्मा और उनकी टीम के द्वारा क्षेत्र में जबरदस्त निगरानी देखने को मिली.
सुबह से ही थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी दल बल के साथ क्षेत्र में भर्मणशील दिखे रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में कुछ इलाके संवेदनशील है. उन इलाकों में थाना प्रभारी सत्य सान्याल शर्मा और चौकी प्रभारी आज़ाद नगर आशीष कुमार सिंह भारी फ़ोर्स के साथ हर एक गली मोहल्ले में गश्त करते दिखे थाना प्रभारी के द्वारा रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के चिलमापुर, बड़गो,गहुआ सागर आजादनगर आदि इलाकों में पड़ने वाली मस्जिदों पर लगी पुलिस फ़ोर्स को चेक किया गया.
साथ ही मस्ज़िदों के पेशमाम से मिलकर जिला प्रशासन के द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार ईद उल अजहा का पर्व मनाए जाने की सभी से अपील की गई पुलिस की जबरदस्त निगरानी और अपील की वजह से लोग घरों के अंदर रह कर ही बकरीद के पर्व को मनाते हुए नज़र आये.