मध्यप्रदेश: स्वास्थ्य मंत्री ने वन क्लिक के माध्यम से पीएम आवास के हितग्राहियों के खातों में एक करोड़ 58 लाख रूपए हस्तांतरित किए रायसेन में एनआईसी के वीसी कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा वन क्लिक के माध्यम से ऑनलाईन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रायसेन नगरीय क्षेत्र के 158 हितग्राहियों के खाते में एक करोड़ 58 लाख रूपए की राशि हस्तांतरित की गई.
उन्होंने सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से कमजोर वर्ग के स्वयं के पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किए जाएंगे. रायसेन नगरीय क्षेत्र के तहत 108 हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास योजना की प्रथम किश्त एक-एक लाख रूपए की राशि, 35 हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किश्त एक-एक लाख रूपए तथा शेष हितग्राहियों के खाते में तृतीय किश्त के रूप में 15 लाख रूपए की राशि हस्तांतरित की गई है.