बिश्वजीत शर्मा,
बरहरवा, साहेबगंज: देश में कोविड 19 महामारी संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिन शुक्रवार को बरहरवा थाना परिसर में थाने के सभी पुलिसकर्मियों का कोविड 19 जांच किया गया.
इस कार्य के लिए बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर एक जांच टीम को बरहरवा थाना में बुलाया गया था. जिसमें हाॅस्पिटल से आये स्वास्थ कर्मी ने बारी बारी से सभी पुलिसकर्मियों का कोविड-19 संक्रमण जांच के लिए सैम्पल को इकट्ठा किया.
मालूम हो कि कोरोना महामारी की चपेट में अब हमारे पुलिसकर्मी भी आने लगें हैं. जो हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात एक करते हुए कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं. इस मौके पर बरहरवा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे.