बिश्वजीत शर्मा,
बरहरवा, साहेबगंज: बरहरवा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने दिन शुक्रवार को दल-बल के साथ नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित विभिन्न बैंकों एवं ग्राहक सेवा केंद्रों का निरीक्षण कर जांच पड़ताल किया. जिसमें उन्होंने बैंकों में आने जाने वाले ग्राहकों का उपस्थिति पंजी को देखा.
साथ ही उन्होंने बैंक मैनेजर को दिशा निर्देश दिया. हमारे बीच कोरोना महामारी जिस तेजी से पैर पसार रहा है उसको को देखते हुए बैंक एवं CSP में ज्यादा भीड़ नहीं लगाने की बात कही.
इसके अलावा उन्होंने बरहरवा पेट्रोल पंप पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें उन्होंने आने जाने वाले सभी वाहन चालकों को रोकाकर मास्क, हेलमेट, गाड्डी की डिक्की एवं सभी जरूरी कागजातों की जांच किया.
वहीं वाहन जांच की खबर फैलते ही बिना माॅस्क एवं हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया. इस मौके पर साथ पुलिस के जवान मौजूद थे.