बिश्वजीत शर्मा,
बरहरवा, साहेबगंज: बकरीद पर्व शनिवार के दिन पुरे भारत वर्ष में एक साथ मनाया गया. हमारे बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में नमाज अदा किया और सरकार के गाइड लाइन का बखुबी पालन भी किया.
हालांकि इस बार बकरीद का पर्व कोरोना महामारी एवं सरकार द्वारा लागू किए गए अनलाॅक डाउन के चलते फीका नजर आया. फिर भी लोग हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाते हुए देखे गए.
वहीं बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बरहरवा पुलिस के पदाधिकारी एवं जवान पुरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए चौक चौराहों पर तैनात दिखाई दिए. समाचार लिखे जाने तक सभी जगह से शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की जानकारी मिल रहीं है.