पलामू : वांटेड माओवादी सोनू सिंह खेरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सोनू के खिलाफ पलामू, लातेहार और चतरा के कई मामलों में था वांछित.
Also Read This:- लोहरदगा के दो दुकान जलकर हुए खाक, 12 लाख का नुकसान
सूचना के अनुसार जब सोनू बैंक से पैसा निकालने जा रहा था उसी दौरान पुलिस ने पांकी से उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि 2011 में मनोहर जी के दस्ते में मुठभेड़ मामले में भी वो आरोपी है. साथ ही 2017 में अवैध अफीम की खेती का भी उसपर आरोप है.