लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण के दौरान बेरोजगारी व अर्थव्यवस्था का चौपट होने का आरोप लगाते हुए इसके लिए भाजपा की कुनितियों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के कुनीतियों की वजह से जनता मानसिक रूप से नाउम्मीदगी की शिकार हो रही है.
रविवार को सुबह अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि कोरोनाकाल में न तो सीमाएं सुरक्षित हैं, न काम-कारोबार, रोज़गार. अर्थव्यवस्था व बैंक डूब रहे हैं, जमा राशि पर ब्याज घटता जा रहा है पीएफ से पैसे निकाले जा रहे हैं. लोगों ने अपने क़रीबियों को खोया है. भाजपाई सरकार की कुनीतियों के कारण जनता मानसिक रूप से नाउम्मीदगी की शिकार हो रही है.