बुलंदशहर: पिछले आठ दिनों से लापता, अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी का शव बुलंदशहर में मिला है. अधिवक्ता का शव संगमरमर के गोदाम में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस मामले के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में जंगलराज फैल रहा है. अपराध और कोरोना नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं.
उन्होंने आगे लिखा, धर्मेंद्र चौधरी को 8 दिन पहले बुलंदशहर में अपहरण कर लिया गया था. उसका शव कल मिला था. कानपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर. हर घटना में, कानून और व्यवस्था की सुस्ती है और जंगल राज के संकेत हैं. पता नहीं सरकार कब तक सोएगी? ‘पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता का शव जलाकर संगमरमर के गोदाम में दबा दिया गया. पिछले आठ दिनों से अधिवक्ता के घर का इंतजार कर रहे परिवार ने किडनैप के बाद उनकी हत्या का आरोप लगाया.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा है कि अधिवक्ता के शरीर पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं. बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर में विवाद को देखते हुए पीएसी के साथ शहर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश से कई दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे देखते हुए पुलिस ने कई सख्त कदम भी उठाए, लेकिन फिर भी किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.