कोलकाता : कोलकाता में एक सलून व स्पा में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और दो थाई नागरिकों सहित तीन सेक्स वर्करों को बचाया गया है.
पूर्व सूचना के आधार पर अधिकारियों ने बुधवार को 56 शरत बोस रोड पर ‘द थाई र्रिटीट’ पर छापेमारी की, जिसमें सैलून-सह-स्पा के रूप में एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ.
Also Read This:- पलामू में वांटेड माओवादी सोनू को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “थाईलैंड के दो नागरिकों सहित तीन सेक्स वर्करों को बचाया गया है. दो उपभोक्ताओं धीरज लाल गांधी (76) व कोमल बेहटी (55) को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ मैनेजर पायल बनर्जी, उसके सहयोगी चंद्रानी मोंडेल व अफसर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है.”