फिल्ममेकर नितेश तिवारी और रवि उडयावर हिंदू पौराणिक ग्रंथ पर आधारित फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘रामायण’ है। बताया जा रहा है कि इसे 3डी में शूट किया जाएगा। फिल्म लाइव-एक्शन ट्राइलॉजी से बेस्ड होगी। फिल्म के लिए भगवान राम के किरदार के लिए ऋतिक रोशन का नाम सामने आ रहा है जबकि सीता के रोल के लिए दीपिका पादुकोण का। फिल्मफेयर की खबर के मुताबिक नितेश तिवारी अपनी मेगा बजट फिल्म रामयण में राम के रोल के लिए ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहते हैं। जिसके लिए ऋतिक ने भी हामी भर दी है जबकि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे मधु मंटेना सीता के रोल के लिए दीपिका पादुकोण को देखना चाहते हैं।
ये माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म नितेश का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. खबर है कि ऋतिक ने इसमें काम करने के लिए हां कह दिया है. माना जा रहा है कि नितेश तिवारी और रवि उदयवर द्वारा बनाई जा रही ये फिल्म लाइव-एक्शन ट्राइलॉजी होगी, जिसे 3डी में शूट किया जाएगा. इसके आगे खबर ये भी है कि इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. साथ ही इसका बजट लगभग 500 करोड़ माना जा रहा है. अल्लू अरविन्द, नामित मल्होत्रा और मधु मंतेना इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और इससे कई बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.
ऋतिक रोशन आजकल सातवें आसमान पर हैं. उनकी फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. दर्शकों को ये फिल्म पसंद आ रही है और वो अभी भी इसे देखने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सुपर 30 के बाद लगता है ऋतिक ने एक और चुनौती भरा रोल अपने नाम कर लिया है. खबर है कि ऋतिक रोशन, डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में राम का किरदार निभाने वाले हैं.