डॉ अजय ने विरधियो पर निकाला भड़ास
रांची: कोंग्रेस भवन के समक्ष दोनो के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना के बीच जमकर काफी देर तक हंगामा बरपता रहा पुलिस की लाठियां भी चटकी और दोनों गुटों के समर्थक भी खदेड़े गए एक राष्ट्रीय पार्टी का हश्र कुछ ऐसा दिखा की शालीनता और मर्यादा भी टूटती दिखी दोनों ओर से खूब धक्का मुक्की भी हुई। पत्थर चलने से कवर कर रहे पत्रकार भी चोटिल हुये और बागी बर्खास्त कोंग्रेसियो के हिरासत में जाने की सूचना के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार कोंग्रेस भवन पहुंचे लेकिन अलग तेवर के साथ अब वे अपने विरोधियों को किसी भी सूरत नही बख्शने के ,मूड में आक्रोशित दिख रहे है और कार्यकर्ताओं काे संबोधित करने के साथ-साथ बाद में मीडिया को भी सम्बोधित करते हुये डॉ अजय ने फुरखान अंसारी और प्रदीप बलमूचु सरीखे
नेताओं पर निशाना साधते हुये कह डाला कि जिनको अपने भाई, बेटा और पत्नी के लिए टिकट चाहिए, वही उनका विरोध कर रहे हैं
डॉ अजय ने कहां सुबोधकांत चोर और दलबदलू
उन्होंने राँची के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय को कोयला चोर ,घोटाले बाज भी बोला जब मीडिया द्वारा कहाँ गया कि आप पर जेवीएम से आकर अध्यक्ष बन कोंग्रेस को बर्बाद करने का आरोप दल के हीआपके विरोधी नेता सुबोध कांत लगा रहे है इतना सुनते ही डॉ अजय ने बिफरते हुये कहा कि सुबोधकांत कई दल बदल कर कोंग्रेस में आये है और लोकसभा में कोंग्रेस की यहाँ पर हार के लिये केवल हम ही जिमेवार नही है सुबोध जी खुद लाखो वोट से क्यो हारे उनका जनाधार क्या रहा और हम नही वे स्वयं भाजपा में जाने के फिराक में है इन 4-5 लोगो को छोड़ कर बाकी लोग मेरे साथ हैं। ऐसा करने वाले अगर ज्यादा बदमाशी करेंगे तो उन्हें पार्टी से निकाल बाहर कर देंगे चाहे तो यहाँ कोंग्रेस भवन में और जमशेदपुर पुर में घुसने नही दे सकते है और प्रदेश अध्यक्ष किसी भी राज्य से बन सकता है डॉ अजय ने धमकी देते हुये कहां की विरोधी लोग मुगालते में ना रहे वह चाहे तो 50 हजार की भीड़ जुटाने में सक्षम है कुल मिलाकर कोंग्रेस का कुनबा झारखंड में बिखराव की स्थिति में है और डैमेज कंट्रोल सुधारने में के बदले खाई बढ़ती ही जा रही है।