वॉशिंगटन: हांगकांग में चुनाव टालने के चीन सरकार की निंदा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा है कि इसकी एक मात्र वजह यह थी कि चुनाव होते तो कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी बुरी तरह हार जाते.
पोंपियो ने कहा, हांगकांग में चुनाव टाले जाने की वजह कोविड-19 नहीं है. चुनाव में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार बुरी तरह हारते, इससे डरकर चीन सरकार ने चुनाव टाल दिए.
हांगकांग में विधानसभा के चुनाव छह सितंबर से होने थे. अगर उनमें कम्युनिस्ट पार्टी की हार होती तो पूरी दुनिया में चीन की किरकिरी होती. हांगकांग की बहुसंख्य आबादी लंबे समय से पूर्ण लोकतंत्र की मांग कर रही है जिसमें उसे बेरोक-टोक अपनी सरकार चुनने का अधिकार हो. कुछ महीने पहले हांगकांग में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में लोकतंत्र समर्थकों की भारी जीत हुई थी.
इससे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी चौकन्नी हो गई थी, अब उसने विधानसभा चुनाव टलवा दिए हैं. इस बीच पता चला है कि हांगकांग में चुनाव टाले जाने की प्रतिक्रिया का अध्ययन करने के लिए अपने कुछ वरिष्ठ अधिकारी भेजे हैं. ये अधिकारी हालात की समीक्षा के बाद चुनाव की अगली तारीख के बारे में चीन सरकार को अपनी राय देंगे.