कटकमसांडी (हजारीबाग): हजारीबाग कटकमसांडी मार्ग के जलमा संत अगस्टिन स्कूल के समीप हादसे में तीन की जान चली गयी है. वहीं मृतक की पत्नी गम्भीर है.
जानकारी के अनुसार, सुदामा यादव अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत अपनी ससुराल कुसुंभा से राखी बंधवाकर अपने घर कटकमसांडी के लखनू गांव लौट रहे थे.
जलमा संत अगस्टिन स्कूल के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से दो बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सुदामा गोप को रांची रेफर किया गया था, जहां रास्ते में दम तोड़ दिया.
वहीं पत्नी का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पेलावल ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
उजड़ गया पूरा परिवार
सोमवार को रक्षाबंधन का जश्न मनाने अपने पति और दो मासूम बच्चों के साथ एक बहन अपने भाई के घर पहुंची तो भाई के घर खुशी थी. बहन ने अपने भाई को रक्षासूत्र बांधकर उसके सलामती की कामना की.
लेकिन महज 24 घंटे भी नहीं बीता उनके खुशनुमा माहौल मंगलवार की सुबह अपने घर लौटने के क्रम में उस बहन ने अपने पति और दो मासूम लाड़लों को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में खो दिया.
कटकमसांडी प्रखंड के लखनू ग्राम निवासी सुदामा यादव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रक्षाबंधन में अपनी ससुराल गए थे. लौटने में यह हादसा हुआ.
मृतकों के नाम
मृतकों में सुदामा यादव (32) पुत्र सागर कुमार (14) पुत्री चांदनी कुमारी (12) शामिल है. जबकि इस दुर्घटना में मीना देवी भी बुरी तरह घायल हो गई.