रांची: कार्मिक सचिव कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इसके बाद वे आइसोलेशन में चले गये हैं. आइसोलेशन में जाने के कारण वंदना दादेल और हिमानी पांडेय को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में लगातार संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.
राज्य के पुलिसकर्मी, नर्स, डॉक्टर, बैंककर्मी समेत अधिकतर सरकारी विभाग में कोरोना की इंट्री हो गई है. कुछ दिन पहले ही प्रोजेक्ट भवन स्थित पथ निर्माण विभाग के कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले थे.