बोकारो: चास प्रखंड अंतर्गत जगदम्बा मंदिर वार्ड नं- 19, चास प्रखंड अंतर्गत मधुबन होटल, पंचशील अपार्टमेंट द्वितीय तल जोधाडीह मोड़, चास प्रखंड अंतर्गत लोहंचल, बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सेक्टर, बारी कॉपरेटिव में, चास प्रखंड के वार्ड नं-27 वंशीडीह एवं चास प्रखंड अंतर्गत राजलक्ष्मी टावर को कंटेनमेंट तथा बफर जोन के रूप में घोषित किया गया था.
अर्थात जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान के चारो ओर पूर्णतः तालाबंदी किया गया था, जिसे उपायुक्त राजेश सिंह ने आदेश पत्र जारी कर कंटेनमेंट तथा बफर जोन क्षेत्र को मुक्त कर दिया है.
ज्ञातव्य हो कि उक्त क्षेत्रों में निर्धारित समय सीमा के अंदर एक भी अन्य कोरोना पॉजिटिव नहीं मिलने के कारण एसओपी के आलोक में उक्त क्षेत्रों को पूर्णतः तालाबंदी से मुक्त कर दिया है.
साथ ही उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिर्वाय है. उन्होंने कहा कि अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले. बहुत जरूरी काम हो तो तब ही बाहर निकले.
चास प्रखंड अंतर्गत जगदम्बा मंदिर वार्ड नं- 19, चास प्रखंड अंतर्गत मधुबन होटल, पंचशील अपार्टमेंट द्वितीय तल जोधाडीह मोड़, चास प्रखंड अंतर्गत लोहंचल, बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सेक्टर-12 बारी कॉपरेटिव में, चास प्रखंड के वार्ड नं-27 वंशीडीह एवं चास प्रखंड अंतर्गत राजलक्ष्मी टावर के कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.