रांची: झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सरकार के नाम एक खुला पत्र लिखा । उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है सरकार को योजना को पारदर्शी बनाने की पहल करनी चाहिए उन्होंने कहा है कि 30 जुलाई को चान्हो के पतरातू गांव गए थे।जहां मृतक किसान लखन महतो के परिजनों से उनकी मुलाकात हुई बातचीत के क्रम में पीड़ित परिवार ने उनके समक्ष मनरेगा में हो रही धांधली और लूट की विस्तृत जानकारियां दी। उन्हें पता चला कि मनरेगा के लाभुको को 45 लाख जो मिलने थे वो नही मिले। लखन महतो को भी कुआं बनाने की जो राशि मिलनी थी वो नही मिली जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली।
मनरेगा में भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है। अनियमितताओ से पूरे राज्य के लाभुक पीड़ित है। प्रतिपक्ष के नेता ने सरकार से कहा है कि सभी प्रखंडो में व्याप्त अनियमितताओं पर काबू पाने का प्रयास किया जाए ताकि मनरेगा के लाभुको को उसका उचित हक मिल सके। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि मृतक किसान लखन महतो और उसके पीड़ित परिवार को बकाया राशि का भुगतान और मुआवजा दिया जाए। मनरेगा के अंतर्गत बीमा राशि का भुगतान तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मृतक किसान लखन महतो को घर मिले और उसकी मां को वृद्धास्था पेंशन भी दिया जाए।