शशिभूषण दूबे कंचनीय,
लखनऊ: वेबिनार सिरीज़ “बहुजन ब्रेन्स्टोर्म” को सभी लोगों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है. ख़ुशी हुई कि आप सबको और समाज के प्रत्येक वर्ग को हमारे विषय बहुत पसंद आ रहे हैं. पिछला वेबिनार जो “युवा सशक्तिकरण” पर किया गया था, को सभी लोगों ने काफ़ी पसंद किया और इसे दोबारा करने की मांग भी की.
उक्त बातें जय श्री,बहुजन शशक्तीकरण संघ की राष्ट्रीय महासचिव ने व्यक्त करते हुए कहा कि,आपकी इसी मांग को पूरा करते हुए “बहुजन ब्रेंस्टोर्म” एक बार फिर लेकर आ रहा है “युवा सशक्तिकरण (भाग – 2)” जिसमें आप विभिन्न क्षेत्र के एक्स्पर्ट से सीधे बात कर सकेंगे. इससे अपने भविष्य को सही दिशा देने में आपको काफ़ी सहायता मिलेगी.
आगे डॉ जयश्री ने सभी साथियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में हमारे साथ इस चर्चा में जुड़े और ज्यादा से ज्यादा ज्ञानार्जन प्राप्त करें. विद्यार्थियों को विशेष रूप से 9वी कक्षा से स्नातक (B.A ) के छात्रों की उपस्थिति की अपील / प्रार्थनीय है.