बोकारो: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार से जोड़ने में काफी कारगर साबित हो रही है. मुद्रा योजना के तहत बैंक से लोन लेकर बोकारो के चास निवासी एक युवक ने सरसों तेल का ऑयल मिल लगाया है, जिससे उनकी तरक्की की राहें खुल गईं हैं.
बोकारो चास निवासी संतोष जायसवाल कच्ची घानी के सरसों तेल का कारोबार कर आज इलाके में सफल व्यवसायी के रूप में स्थापित हो चुके हैं.
उनकी तरक्की का आधार साल 2018 में तैयार हुआ, जब उन्होंने स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेकर सरसों तेल का ऑयल मिल लगाया.
संतोष जायसवाल प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की बदौलत आज रोजगार देने वाले भी बन गए हैं. ऑयल मिल में कार्यरत खगन ने बताया कि वे पिछले एक साल से वहां काम कर रहे हैं, जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो जाता है.
संतोष जायसवाल के ऑयल मिल में तैयार कच्ची घानी के सरसों तेल की चास और बोकारो स्टील सिटी में काफी मांग है. प्रति दिन कम से कम एक क्विंटल तेल की खपत हो जाती है.
बोकारो चास निवासी संतोष जायसवाल के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना उम्मीदों-सपनों को नयी उड़ान देने वाली साबित हुई है, जिससे वे आज स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन कर शान से जी रहे हैं.