प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है। मदरसा आलिया की ओर से कई किताबों और पांडुलिपियों की चोरी की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत के आधार पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की जांच की गई थी। आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने के मामले में पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं। आजम पर जौहर यूनिवर्सिटी के नाम किसानों की जमीन कब्जाने का आरोप भी लगा है। ऐसे में आजम खान एक के बाद मुसीबतों के बीच घिरते नजर आ रहें हैं।
उधर, बीते दिनों रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी में छापा पड़ा था जहां सैंकड़ों चोरी की किताबें बरामद हुई थी। चोरी की यह किताबें करीब 100 से 150 साल पुरानी बताई गई। पुलिस ने इस मामले में जौहर यूनिवर्सिटी के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया था। ये किताबें मदरसा आलिया से चोरी हुई थीं।