रवि सिंह,
यूपी: पांच अगस्त को प्रस्तावित श्रीराम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भारत नेपाल सीमा हाई अलर्ट पर है. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद निगरानी तेज हो गई है. सीमावर्ती क्षेत्र में ऐसी कड़ी सुरक्षा है कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा.
भारत नेपाल की खुली सीमा की निगरानी एसएसबी एवं पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है. वहीं अधिकारी भी प्रत्येक हलचल पर नजर रखे हुए हैं.
सीमावर्ती क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही सोनौली में एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक कर चौकसी बढ़ाने पर चर्चा हुई.
मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार, एसपी रोहित सिंह सजवान ने भारत नेपाल सीमा सोनौली का दौरा किया. सरहद का निरीक्षण करने के बाद एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमा सुरक्षा के बारे में चर्चा की.
डीएम ने कहा कि सीमा पर कड़ी सतर्कता बरती जाए. सभी सुरक्षा कर्मी पगडंडियों पर विशेष नजर रखे. अगर कहीं संदिग्ध स्थिति नजर आए तो त्वरित कार्रवाई करें.