ज्योत्सना
खूंटी: पहली बारिश ने गरीब सुफल धान के आशियाने को उजाड़ दिया। मुरहू प्रखंड के बिन्दा पंचायत के सिदू ग्राम में सुफल धान का घर जर्जर अवस्था मे था। गरीबी के कारण घर की मरम्मति नही कर पाया। पहली बरसात में ही घर गिर गया और अभी वो परिवार सहित किसी दूसरे के घर मे रह रहे हैं। पूर्व में भी इनको किसी तरह का कोई आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।