मुंबई: लगातार हो रही भारी बारिश और आंधी के कारण मुंबई में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई, ठाणे और पालघर में रेड अलर्ट घोषित किया है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई शहर और उपनगरों में अगले 3-4 घंटों में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. वहीं मुख्यमंत्री ने निवासियों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है.
मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना: आईएमडी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है, ‘मुंबई शहर और उपनगरों में अगले 3-4 घंटों में 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में बिजली कड़कने की भी आशंका है.’
रेलवे ट्रैक पर फंसी लोकल ट्रेनें
रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से मुंबई की मस्जिद और भायखला स्टेशन के बीच दो लोकल ट्रेनें फंस गई हैं. रेलवे कर्मचारियों ने सीएसटी से कर्जत जाने वाले 150 यात्रियों को बचाया है, लेकिन अब भी दोनों ट्रेनों में करीब 200 लोग फंसे हुए हैं.
बारिश का 46 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
बुधवार को मुंबई की बारिश का हाल चक्रवाती तूफान निसर्ग से भी ज्यादा खतरनाक नजर आया. कोलाबा में अगस्त में 46 साल बाद 12 घंटे में 294 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके कारण दक्षिण मुंबई में सालों बाद सड़कों पर काफी ज्यादा पानी दिखाई दिया. इससे पहले 1974 के अगस्त महीने में कोलाबा में 262 एमएम बारिश का रिकॉर्ड था जबकि बुधवार को यहां 294 एमएम बारिश हुई. यहां हवा की रफ्तार 106 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है. कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं.