कुरनूल: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के नांदयाल की एसपीवाई एग्रो फैक्ट्री में बॉयलर पाइप में धमाका होने से एक श्रमिक की मौत हो गयी और अन्य दो घायल हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात नांदयाल की एसपीवाई एग्रो फैक्ट्री की एक पाइप जो बॉयलर से जुड़ी हुई थी, उसमें अचानक से धमाका हो गया और पाइप का खौलता हुआ पानी फैक्ट्री के श्रमिक लक्ष्मण मूर्ति (60) और अन्य दो पर गिरने से वे गंभीर रूप से झुलस गए.
मूर्ति को सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घायलों को सरकारी जनरल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है और खतरे से बाहर बतायी गयी है.