चाईबासा: गृह मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करने को लेकर कोविड-19 महामारी के फैलाव के मद्देनजर कार्यक्रम आयोजन करते समय बचाव के उपायों का पालन के महत्व को आवश्यक समझते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है.
जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बड़े कार्यक्रमों के आयोजन से बचने के साथ-साथ छोटे स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में समाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना, समुचित सैनिटाइजेशन व्यवस्था, कमजोर व्यक्तियों की रक्षा करना तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर इस वर्ष राष्ट्रीय पर्व को मनाने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में आगामी 8 अगस्त को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है.