चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त -सह- जिला रजिस्ट्रार अरवा राजकमल के द्वारा जन्म, मृत्यु एवं मृत जन्म का जिले में शत-प्रतिशत ऑनलाइन निबंधन आधिकारिक वेबसाइट “यूनिफॉर्म सी.आर.एस सॉफ्टवेयर पोर्टल“ पर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति में शामिल पदाधिकारियों के बीच कार्यों का आवंटन करते हुए विशेष दिशा निर्देश दिया गया है.
जिसके तहत सिविल सर्जन ओम प्रकाश गुप्ता को जिले अंतर्गत सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं जिला अस्पताल आदि में ऑनलाइन जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करने तथा जिले के तीनों अनुमंडल सदर चाईबासा के अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, पोड़हाट-चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद एवं जगन्नाथपुर की अनुमंडल पदाधिकारी स्मिता कुमारी को अनुमंडलीय मासिक बैठक में अपने अधीनस्थ क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी से विस्तृत रूप से जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है.
उपायुक्त के द्वारा इसके साथ ही जिला सांख्यिकी पदाधिकारी गुलाम समदानी को संचालित निबंधन कार्यों के डाटा पर निगरानी रखने तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह को प्रखंड स्तरीय सप्ताहिक एवं मासिक बैठक में जन्म मृत्यु का ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्गत करने की समीक्षा के साथ-साथ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे को जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर जन्म मृत्यु पंजीकरण से होने वाले लाभ पर आम लोगों को जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया है.