डालटनगंज: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर आज दिनांक 6 अगस्त 2020 को सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो0 अजफर हसनैन कि अध्यक्षता में पोलपोल पंचायत सचिवालय में उनके एवम आसपास से सटे पंचायत सरजा, लहेलहे एवं झाबर के मुखिया, पंचायत सचिव, स्वयंसेवक, जेएसएलपीएस के कर्मी तथा स्वयं सहायता समूह की दीदियों के साथ समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई.
बैठक में उप विकास आयुक्त पलामू शेखर जमुआर के निर्देश पर मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लंबित आवास वितिय वर्ष 2016 से 2019 को पूर्ण करने एवं जिला द्वारा दिए जा रहे लक्ष्य के अनुसार निबंधन, जियो टैग एवं भुगतान कराने का निर्देश दिया गया.
साथ ही साथ अंबेडकर आवास एवं लंबित इंदिरा आवास को भी पूर्ण कराने का निर्देश बीडीओ ने दिया. इसके अलावा उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत लेबर इंगेजमेंट, मनरेगा एवं 15 वे वित्त आयोग से क्रियान्वित योजनाएं यथा वाटर हार्वेस्टिंग वर्मी कंपोस्ट, टीसीबी निर्माण तथा लंबित आंगनबाड़ी भवन निर्माण को पुर्ण कराने लिए निर्देश दिया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बैठक करने का मुख्य उद्देश्य गांव के बीच ही जनप्रतिनिधि एवं संबंधित कर्मियों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए सरकारी योजनाओं का स-समय सफल क्रियान्वयन किया जा सके.
उन्होंने कहा कि इस बैठक का एक उद्देश्य यह भी है कि योजनाओं का भौतिक निरीक्षण हो तथा नई योजनाओं की स्वीकृति में तेजी लाई जा सके.
बैठक में पोलपोल मुखिया प्रमिला देवी, सरजा मुखिया आनंद कुमार, लहलहे मुखिया सविता देवी एवं झाबर मुखिया राधिका रमन सिंह एवं पंचायत के कनीय अभियंता सीताराम पटेल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी इनदेश प्रजापति पंचायत के सचिव राम केश्वर राम सहित अन्य उपस्थित थे.