बोकारो: उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद के निर्देश पर आज प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार राजीव कुमार एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कसमार प्रखंड क्षेत्रों में मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत फलदार पौधे की रोपाई शुरू की गई है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार कुमार ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत बगदा पंचायत में 1000 पौधे व कसमार पंचायत में 200 पौधे लगाए गए है. उक्त पौधे लगाने के दौरान प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना उक्त लाभुकों को पौधे की देखभाल करनी है. कोरोना महामारी संकट काल के कारण तंगहाली की जिंदगी जीने को विवश बोकारो जिले के ग्रामीण श्रमिकों के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना वरदान साबित हो रहा है.
इस योजना के तहत ग्रामीणों को फलदार वृक्ष लगाने व देखभाल करने संबंधी रोजगार मिलेगा. इसमें बुजुर्गों और विधवाओं महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि उनके भी रोजगार उपलब्ध हो सके. इस योजना के जरिए सरकार सड़क किनारे, सरकारी भूमि, व्यक्तिगत या गैरमजरूआ भूमि पर फलदार पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करेगी.
इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ग्रामीणों की होगी. अगले 5 साल तक पौधों को सुरक्षित रखने के लिए सहयोग मिलेगा. उन्हें पौधों का पट्टा दिया जाएगा जिससे फलों से आमदनी कर सकें.
पौधारोपण के करीब 3 साल बाद प्रत्येक परिवार को ₹50000 की वार्षिक आमदनी होगी, साथ ही फलों की उत्पादकता बढ़ाने की स्थिति में फलों को प्रसंस्करण व उसके बाजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी.
इस योजना के तहत पूरे जिले में 1000 एकड़ भूमि में एक लाख बारह हजार पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. इस दौरान प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार राजीव कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे.