लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अंदेशा जताया है कि आजम खान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) माहौल खराब कर सकती है. पार्टी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि आजम के आपराधिक कृत्यों को छिपाने के लिए सपा माहौल खराब करने के प्रयास में है.
डॉ. चंद्रमोहन ने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि रामपुर में गरीब किसानों की जमीन पर कब्जा करने वाले आजम खान के प्रति जनता में कोई सहानुभूति नहीं है. उन्होंने कहा, “यही वजह है कि एक अगस्त को रामपुर में आजम खान के समर्थन में सपा का प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप रहा. यह आजम खान के अपराधिक कृत्यों को छिपाने का सपा का एक प्रयास है.”
Also Read This:- दिव्यांगों की राखी ने मोह लिया सबका मन
डॉ. चंद्रमोहन ने आरोप लगाया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए आजम खान के भ्रष्टाचार में पूरी मदद की. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश का संरक्षण पाते ही पूरी सीनाजोरी से रामपुर में जमीनों की चोरी हुई. उन्होंने कहा, “आजम और अखिलेश यादव की जुगलबंदी चोर-चोर मौसेरे भाई वाली कहावत साबित कर रही है.”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भ्रष्टाचार और जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है. यही वजह है कि सरकार ने आजम खान का असली चेहरा जनता के सामने ला दिया है.