कोडरमा: कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में पिछले 24 घंटे का समय कोडरमा के लिये काफ़ी महत्वपूर्ण और राहत का रहा. जिले के 29 मरीजों ने कोरोना बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की. इन सभी मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.
कुल 29 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के उपरांत आज उन्हे अपर समाहर्ता अनिल तिर्की व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा फूल बरसाकर एवं ताली बजाकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी.