रांची : झारखंड सरकार ने सूचना प्राद्योगिकी विभाग के सचिव विनय चौबे को नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है. चुनाव आयोग की सहमति मिलने के बाद कार्मिक प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग की तरफ से शुक्रवार को आइटी सचिव विनय चौबे की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर पोस्टिंग कर दी गयी.
विभाग के अवर सचिव अरुण कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से विनय चौबे की पोस्टिंग संबंधी अधिसूचना जारी की गयी है.