रांची: आरती कुजूर, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी के महिला विरोधी ब्यान की कड़ी निंदा की और कहा कि एक विधायक होकर इरफान अंसारी की ब्यान से स्तब्ध हूं.
जहां आज जब सारे देश की महिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अति सुरक्षित महसूस कर रही है. वहीं कैसे एक जिम्मेदार इंसान इस तरह की भाषा किसी महिला के लिए बोल सकता है.
मुझे इनकी बातों से आज तालिबानी की बू आ रही है. अगर एक विधायक नारी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर सकते है तो उस राज्य में नारी कहीं से भी सुरक्षित नहीं है.
मैं सम्पूर्ण नारी समाज और भाजपा की ओर से इसकी घोर भर्त्सना करती हूं और मांग करती हूं कि इरफान अंसारी और कांग्रेस पार्टी राफिया नाज और सभी बहनों से माफी मांगे.
जहां एक ओर चुनाव में हेमंत सोरेन ने बड़ा बड़ा वादा किया, लेकिन सरकार बनते ही महिला विरोधी चरित्र दिखाते हुए रघुवर दास द्वारा महिलाओं के सम्मान में एक रूपये में 50 लाख तक की सम्पति अपने नाम से रजिस्ट्रेशन कराने के निर्णय को निरस्त कर दिया.
हेमंत सरकार से महिला मोर्चा मांग करती है कि राफिया नाज को सुरक्षा प्रदान करते हुए महिला और योग पर अभद्र टिप्पणी करने वाले विधायक पर अविलंब करवाई करें.