गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में तैयार और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं. शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे ने यह जानकारी दी.
अवैध हथियार के कारोबार की मिली थी गुप्त सूचना
उन्होंने बताया कि गुरुवार को अवैध हथियार के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी. उक्त सूचना के आलोक में गढ़वा एसडीपीओ बाहमन टूटी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
टीम में सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत सहित उनके सहयोगियों को शामिल किया गया. टीम के सदस्यों के गुप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना के नवादा गांव से पप्पु चौधरी हथियार कारोबारी के घर छापेमारी की गई.
छापेमारी के क्रम में उसके घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस सहित हथियार बिक्री से मिले रुपए बरामद किए गए. उससे कड़ाई के साथ की गई पूछताछ में कई अहम जानकारी उसने दी.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
बता दें कि छापेमारी में देशी रिवाल्वर-11, देशी कट्टा-05, पिस्तौल मेड इन चाइना लिखा हुए-01, देशी पिस्तौल-01, 315 मिनी बोल्ट रायफल-01, अर्द्धनिर्मित देशी रिवाल्वर-03, एयर गन-01, .32 बोर जिंदा कारतूस-53, 5.56 का जिंदा कारतूस-03, .380 का जिंदा कारतूस-02, 7.65 का जिंदा कारतूस-38, मेड इन चाइना पिस्तौल का जिंदा कारतूस-08, नकद राशि-1.25 लाख और दो स्मार्ट फोन बरामद किए गए.